ममता ने राजनाथ की आलोचना की, भाजपा ने किया पलटवार

Mamata Banerjee criticizes Rajnath Singh, BJP has done wrong
[email protected] । Sep 21 2017 9:29AM

दार्जीलिंग से भाजपा के लोकसभा सदस्य एसएस आहलूवालिया के साथ उन्होंने सिंह से मुलाकात की और केंद्र, पश्चिम बंगाल सरकार तथा जीजेएम को शामिल करते हुए त्रिपक्षीय वार्ता की मांग की, ताकि गोरखालैंड मुद्दे का हल हो सके।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीजेएम महासचिव रोशन गिरि से मिलने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की आलोचना की, जिस पर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख पर पलटवार किया। दरअसल, गिरि के खिलाफ ‘लुक आउट नोटिस’ जारी है। ममता ने राजनाथ की आलोचना करते हुए आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि उनके (रोशन गिरि) खिलाफ एक ‘लुक आउट नोटिस’ जारी है। जब लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, तब यह ( जिस व्यक्ति के खिलाफ यह जारी है, उससे मुलाकात करना) आम तौर पर नहीं होना चाहिए था।’’

इस पर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए पूछा कि जीजेएम के निष्कासित नेता बिनय तमांग ने ममता से कैसे मुलाकात की। तमांग के खिलाफ कई मामले लंबित हैं। उन्होंने कहा कि ममता को क्या सही है, क्या गलत है, के बारे में दूसरों को उपदेश देना बंद कर देना चाहिए। गौरतलब है कि अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के एक प्रतिनिधमंडल ने कल सिंह से मुलाकात की थी। दार्जीलिंग से भाजपा के लोकसभा सदस्य एसएस आहलूवालिया के साथ उन्होंने सिंह से मुलाकात की और केंद्र, पश्चिम बंगाल सरकार तथा जीजेएम को शामिल करते हुए त्रिपक्षीय वार्ता की मांग की, ताकि गोरखालैंड मुद्दे का हल हो सके।

 

समझा जाता है कि गिरि भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गृह मंत्री का पद संवैधानिक है। वे जो सही समझते हैं, वही कर रहे हैं। लेकिन यदि मैं उनकी जगह होती तो ऐसा नहीं करती।’’ गिरि की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर ममता ने कहा कि पुलिस इसे पहली प्राथमिकता के तौर पर करेगी। राज्य सीआईडी ने इस महीने की शुरूआत में जीजेएम के तीन नेताओं- गिरि, संगठन के प्रमुख बिमल गुरूंग, और संगठन के नेता प्रकाश गुरूंग के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़