NRC मुद्दे पर ममता का केंद्र पर आरोप, भारतीयों को विभाजित कर रही है सरकार

Mamata banerjee speaks on NRC issue
[email protected] । Jul 30 2018 1:53PM

असम में एनआरसी की दूसरी लिस्ट सामने आने के बाद से विवाद शुरू हो गया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि सरकार भारतीयों को विभाजित करने की कोशिश कर रही है।

नयी दिल्ली। असम में एनआरसी की दूसरी लिस्ट सामने आने के बाद से विवाद शुरू हो गया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि सरकार भारतीयों को विभाजित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि एनआरसी की लिस्ट में बंगालियों का नाम नहीं है। जिससे हम काफी ज्यादा चिंतित है। दरअसल, सरकार हमें बांटने का प्रयास कर रही है। 

इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि असम में रहने वाले 40 लाख लोगों का नाम इस लिस्ट में न आना भयावह है। उन्होंने कहा कि असम में एनआरसी के अंतिम मसौदे में पासपोर्ट, आधार कार्ड और पहचान पत्र धारकों के नाम शामिल नहीं किए गए। 

वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि असम के लिए राष्ट्रीय नागरिक पंजी का मसौदा पूरी तरह ‘निष्पक्ष’ है और जिनका नाम इसमें शामिल नहीं है उन्हें घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि उन्हें भारतीय नागरिकता साबित करने का मौका मिलेगा। गृह मंत्री ने यह टिप्पणी तब की है जब आज प्रकाशित हुए एनआरसी के मसौदे में राज्य के करीब 40 लाख निवासियों के नाम शामिल नहीं हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़