ममता TMC की रैली में लोकसभा चुनावों की रणनीति का करेंगी खुलासा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज एस्पलेनैड में तृणमूल कांग्रेस की वार्षिक शहीद दिवस रैली में पार्टी की आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति का खुलासा करेंगी।
कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज एस्पलेनैड में तृणमूल कांग्रेस की वार्षिक शहीद दिवस रैली में पार्टी की आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति का खुलासा करेंगी। वर्ष 1993 में पश्चिम बंगाल में वामपंथी शासन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गए 13 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की याद में तृणमूल हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती है।
बनर्जी उस समय युवा कांग्रेस की प्रमुख थी। तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, हमे सुप्रीमो से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए निर्देश मिलेंगे। हम भाजपा नेताओं द्वारा मोदी की मेदिनीपुर रैली में लगाए गए आरोपों का मुंहतोड़ जवाब भी देंगे। मोदी सरकार के अविश्वास प्रस्ताव में जीत हासिल करने के एक दिन बाद ही यह रैली हो रही है। बनर्जी ने पहले कहा था कि उनकी पार्टी विपक्ष की एकता के हित में केंद्र के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में है और तृणमूल ने अपने लोकसभा सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप भी जारी किया था।
अन्य न्यूज़