पद्मावती की टीम को बंगाल में आमंत्रित करेंगे: ममता

Mamata Banerjee welcomes Padmavati to Kolkata: Come to Bengal if other states ban you

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह फिल्म पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली और उनकी टीम को राज्य में आमंत्रित करेंगी और फिल्म के प्रीमियर तथा रिलीज के लिए विशेष बंदोबस्त भी करेंगी।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह फिल्म पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली और उनकी टीम को राज्य में आमंत्रित करेंगी और फिल्म के प्रीमियर तथा रिलीज के लिए विशेष बंदोबस्त भी करेंगी। बनर्जी ने कुछ दिन पहले ट्वीट किया था कि फिल्म पर विवाद देश में अभिव्यक्ति की आजादी को तबाह करने की पूर्वनियोजित योजना है।

उन्होंने इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट, 2017 में कहा, ‘‘ अगर वह (भंसाली और निर्माता) किसी भी अन्य राज्य में पद्मावती को रिलीज नहीं कर पाते हैं तो हम हमारे राज्य में इसके लिए विशेष बंदोबस्त करेंगे। इसमें बंगाल को खुशी होगी और गर्व होगा। संजय लीला भंसाली और उनकी पद्मावती की टीम का हमारे राज्य में स्वागत है। ’’

बनर्जी ने 20 नवंबर को ट्वीट किया था, ‘‘ हम ‘सुपर इमर्जेंसी’ की निंदा करते हैं। फिल्म जगत के सभी लोगों को एक जुट होकर सामने आना चाहिए और इसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़