ममता सरकार का बड़ा फैसला, कोलकाता में लागू होगा 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' नियम

no helmet, no fuel
अंकित सिंह । Dec 4 2020 9:25PM

यह नियम फिलहाल पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 8 दिसंबर 2020 से 5 फरवरी 2021 तक लागू रहेगा। इस नए नियम को 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' का नाम दिया गया है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने दो पहिया वाहन चालकों पर सख्ति के आदेश दिए है। इस आदेश के तहत अब बंगाल में दोपहिया वाहनों में पेट्रोल भरवाने के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है। अगर आप हेलमेट नहीं पहनेंगे तो आपको पेट्रोल नहीं मिलेगी। हालांकि यह नियम फिलहाल पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 8 दिसंबर 2020 से 5 फरवरी 2021 तक लागू रहेगा। इस नए नियम को 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' का नाम दिया गया है।

आपको बता दें कि राज्य में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इससे पहले राज्य सरकार ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए नो सास्क, नो फ्यूल का भी अभियान शुरू किया था। फिलहाल राज्य में सेफ ड्राइव सेफ लाइफ अभियान के बावजूद भी सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़