Meghalaya में ममता ने किया CAA-NRC का जिक्र, बोलीं- बाहर से आने वाले लोगों को अपने ऊपर यह न थोपने दें

Mamata banerjee
ANI
अंकित सिंह । Feb 22 2023 5:16PM

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने कोनराड संगमा के सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने सरकार पर विकास कार्य नहीं करने और घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया।

मेघालय विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार आखरी दौर में है। मेघालय में तृणमूल कांग्रेस भी इस बार अपनी किस्मत आजमा रही है। इन सबके बीच आज मेघालय में ममता बनर्जी भी प्रचार करने पहुंची थीं। उन्होंने आज नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण का जिक्र करते हुए बड़ी बात कही। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनकी पार्टी बाहर से आने वाले लोगों को पूर्वोत्तर राज्य के निवासियों पर नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण को नहीं थोपने देगी। उन्होंने जनता से साफ तौर पर कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को अपने ऊपर सीएए और एनआरसी लागू न करने दें।

इसे भी पढ़ें: Meghalaya Election: विधानसभा अध्यक्ष सबसे अमीर उम्मीदवार, कुल संपत्ति बढ़कर 146 करोड़ रुपये हुई

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने कोनराड संगमा के सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने सरकार पर विकास कार्य नहीं करने और घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया। इसके साथ ही अपनी जनसभा में उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस से मेघालय का विकास कर सकती है। उन्होंने लोगों से इस सरकार को बदलने की अपील की और कहा कि मेघालय में कुछ भी नहीं है, मेडिकल कॉलेज नहीं है, इलाज के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है, कोई विकास नहीं है। केवल घोटाले हैं। उन्होंने लोगों से तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की और कहा कि हम दिल्ली से भाजपा को बाहर करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने भाजपा पर लगाया मेघालय की संस्कृति को खत्म करने का आरोप, TMC पर भी साधा निशाना

आपको बता दें कि मेघालय में 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को वोट डाले जाने हैं। मेघालय में आज राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। राहुल गांधी ने ममता बनर्जी पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा और कहा कि तृणमूल कांग्रेस अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा की मदद कर रही है। गांधी ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए ‘‘पश्चिम बंगाल में हिंसा और घोटालों’’ की घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘आप, तृणमूल का-- पश्चिम बंगाल में हिंसा एवं घोटालों का इतिहास जानते हैं। आप उनकी परंपरा से वाकिफ हैं। उन्होंने गोवा (चुनाव) में बड़ी रकम खर्च की और उनका मकसद भाजपा की मदद करना था। मेघालय में भी उनका यही विचार है

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़