ममता का मुर्शिदाबाद दौरा पर्यटन यात्रा के समान : अधीर

Adhir Ranjan
ANI

बरहामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अधीर ने कहा कि उन्हें कई प्रभावित परिवारों ने बताया कि आगजनी की घटनाओं के लिए ‘ तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय गुंडे’ जिम्मेदार थे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले का दौरा करने में “विफल” रहने के लिए आलोचना की और कहा कि उन्होंने हिंसा भड़कने के लगभग 20 दिन बाद वहां की यात्रा निर्धारित की।

अधीर ने ममता पर जिले में “दंगा पर्यटन” पर रवाना होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उस समय व्यस्त थीं, जब “असामाजिक तत्वों” द्वारा “दोनों समुदायों के आम लोगों के घरों और संपत्तियों पर” हमला किया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि ये तत्व “11-12 अप्रैल को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक प्रदर्शन” में घुसपैठ कर माहौल खराब करने में शामिल थे। बरहामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अधीर ने कहा कि उन्हें कई प्रभावित परिवारों ने बताया कि आगजनी की घटनाओं के लिए ‘ तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय गुंडे’ जिम्मेदार थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस घटना के चार से पांच घंटे बाद मौके पर पहुंची।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़