Mamta ने पंचायत चुनाव से पहले अल्पसंख्यक मामलों के विभाग का प्रभार संभाला

Mamta Banerjee
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

विभाग के प्रभारी मोहम्मद गुलाम रब्बानी को उद्यानिकी विभाग में स्थानांतरित किया गया है। यह निर्णय दिन में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। अधिकारी ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और कपड़ा राज्य मंत्री ताजमुल हुसैन मुख्यमंत्री का इसमें सहयोग करेंगे।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पंचायत चुनाव से पहले अल्पसंख्यक मामलों के विभाग का प्रभार संभाला। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रदेश में पंचायत चुनाव के कुछ महीनों में होने की संभावना है। विभाग के प्रभारी मोहम्मद गुलाम रब्बानी को उद्यानिकी विभाग में स्थानांतरित किया गया है। यह निर्णय दिन में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। अधिकारी ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और कपड़ा राज्य मंत्री ताजमुल हुसैन मुख्यमंत्री का इसमें सहयोग करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh: कांकेर जिले में आईईडी विस्फोट में बीएसएफ के दो जवान घायल

अल्पसंख्यक मामलों के विभाग के लिए उन्हें राज्य मंत्री के रूप में भी नामित किया गया। मंत्रिमंडल ने अल्पसंख्यकों और प्रवासी मजदूरों के लिए अलग विकास बोर्ड बनाने को भी मंजूरी दी। उन्होंने बताया, “पहले अल्पसंख्यकों के लिए वित्त निगम था। आज मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक विकास बोर्ड और प्रवासी श्रम विकास बोर्ड बनाने का फैसला किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़