तमिलनाडु के इरोड में बच्ची खरीदने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार पूछताछ में प्रवीन ने स्वीकार किया कि यह बच्ची उसे मुंबई की दो महिलाओं शबाना और रेशमा ने बेची थी और वे दोनों बच्ची सौंपने के लिए भवानी आई थीं। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है।
तमिलनाडु में इरोड जिले के भवानी में एकनवजात बच्ची को खरीदने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि भवानी में एक बच्ची की खरीद-फरोख्त की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रवीन कुमार (31) को लगभग दस दिन से भी कम उम्र की बच्ची के साथ पाया।
भवानी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, “शुरू में उसने बच्ची को अपना बताया, लेकिन वह इसका कोई सबूत नहीं दे सका। इसके बाद हमने उसे बच्ची के साथ थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।”
पुलिस के अनुसार पूछताछ में प्रवीन ने स्वीकार किया कि यह बच्ची उसे मुंबई की दो महिलाओं शबाना और रेशमा ने बेची थी और वे दोनों बच्ची सौंपने के लिए भवानी आई थीं। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि बच्ची को जिला बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने आरोपी के खिलाफ किशोर न्याय (बालकों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम की धाराओं आठ और 81 के तहत मामला दर्ज किया है।
अन्य न्यूज़












