झारखंड में अवैध पिस्तौल के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

social media
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि तौफीक अंसारी ने देसी पिस्तौल और कारतूस पांच हजार रुपये में खरीदे थे। पुलिस के अनुसार, वीडियो प्रसारित होने के तुरंत बाद ही उसे छतरपुर थाना क्षेत्र के दली गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।

झारखंड के पलामू जिले में अवैध पिस्तौल के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए जाने के आरोप में 20-वर्षीय एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि तौफीक अंसारी ने देसी पिस्तौल और कारतूस पांच हजार रुपये में खरीदे थे। पुलिस के अनुसार, वीडियो प्रसारित होने के तुरंत बाद ही उसे छतरपुर थाना क्षेत्र के दली गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) रिष्मा रमेशन ने बताया कि वह (आरोपी) इलाके में बंदूक लेकर घूम रहा था, जिससे लोग असुरक्षा महसूस कर रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़