दोस्त से बदला लेने के लिए युवक ने रची साजिश, दी ऐसी दर्दनाक मौत कि पढ़कर रौंगटे खड़े हो जाएंगे

एक युवक ने बदला लेने के लिए अपने दोस्त की ह्त्या कर दी। बुधवार को लोनी पुलिस को गाजियाबाद के निथौरा गांव रोड स्थित एक कब्रिस्तान से 28 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने कहा कि मृत व्यक्ति की पहचान ट्रैक्टर चालक फरियाद के रूप में हुई है।
उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यहाँ एक युवक ने बदला लेने के लिए अपने दोस्त की ह्त्या कर दी। बुधवार को लोनी पुलिस को गाजियाबाद के निथौरा गांव रोड स्थित एक कब्रिस्तान से 28 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने कहा कि मृत व्यक्ति की पहचान ट्रैक्टर चालक फरियाद के रूप में हुई है, जो मंगलवार को अपने काम पर जाने के लिए घर से निकला था।
आरोपी की बहन से की थी छेड़छाड़
एसपी (ग्रामीण) इराज राजा ने कहा कि जिस जगह से का शव मिला था, वहां से पुलिस ने उसके शरीर के पास से प्ले कार्ड और कुछ सीरिंज बरामद किए हैं।उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पुलिस पता चला कि उसकी हत्या उसके पुराने परिचित अयूब अली ने की थी। पुलिस के मुताबिक, पिछले साल फरियाद ने अय्यूब की बहन से छेड़छाड़ की थी और तभी से आरोपी उसके खिलाफ साजिश रच रहा था।
बदला लेने के लिए दोबारा की थी दोस्ती
पुलिस ने कहा कि उसने हाल ही में कथित तौर पर बदला लेने के लिए फरियाद से दोबारा दोस्ती की थी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को वह पार्टी के बहाने फरियाद को कब्रिस्तान ले गया, जहां उसने किसी जहरीले पदार्थ का इंजेक्शन लगाकर उसकी हत्या कर दी और शव को एक कब्रिस्तान के पास फेंक दिया।
आरोपी को किया गिरफ्तार
एसपी राजा ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उनकी मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।
अन्य न्यूज़