Noida में आठ साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न के दोषी को सात वर्ष कारावास की सजा

अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) अपराध जय प्रकाश भाटी ने बताया कि जेवर क्षेत्र में चार जुलाई 2023 की सुबह आठ साल की बच्ची अपने खेत में खजूर तोड़ने गई थी तभी राहुल ने उससे छेड़खानी की और दुष्कर्म की कोशिश की।
गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय ने आठ साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न के दोषी को सात साल के कारावास की सजा सुनाई और उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माने भी लगाया।
अदालत ने कहा कि जुर्माना न देने पर दोषी राहुल को छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी और जुर्माना राशि का 80 प्रतिशत हिस्सा पीड़िता के पुनर्वास पर खर्च होगा।
अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) अपराध जय प्रकाश भाटी ने बताया कि जेवर क्षेत्र में चार जुलाई 2023 की सुबह आठ साल की बच्ची अपने खेत में खजूर तोड़ने गई थी तभी राहुल ने उससे छेड़खानी की और दुष्कर्म की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के चिल्लाने पर जब लोग वहां आए तो आरोपी मौके से फरार हो गया था। भाटी ने बताया कि मां की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए सात साल कारावास की सजा सुनाई।
अन्य न्यूज़












