पांच राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस की जांच कराना जरूरी

Corona Testing
प्रतिरूप फोटो

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी परामर्श में केरल और पूर्वोत्तर के चार राज्यों मिजोरम, मणिपुर, सिक्किम, मेघालय से आने लोगों के लिए जांच अनिवार्य कर दिया गया है। प्रदेश के अधिकारियों ने बताया कि पांचों राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के ज्यादा मामलों के कारण यह कदम उठाया गया स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस

मथुरा|  उत्तर प्रदेश सरकार ने केरल और पूर्वोत्तर के चार राज्यों मिजोरम, मणिपुर, सिक्किम, मेघालय से प्रदेश आने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस की जांच को अनिवार्य बना दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में जारी परामर्श में मथुरा में ज्यादा सजगता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पांचों राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के ज्यादा मामलों के कारण यह कदम उठाया गया है। मथुरा की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने परामर्श जारी कर बताया है कि जो लोग 16 से 31 अक्टूबर के बीच इन राज्यों से आएंगे उनके लिए आरटी-पीसीआर जांच कराना जरूरी बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें: विभिन्न क्षेत्रों को खोलने के लिए भारत के पास अभी पर्याप्त ‘सुरक्षा कवच’ नहीं: विषाणु विज्ञानी

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़