Manipur Bus Accident: मणिपुर में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, कई छात्रों की मौत, CM ने घायलों से की मुलाकात, मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा

Manipur Bus Accident
ANI
अभिनय आकाश । Dec 21 2022 7:53PM

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि हम सभी पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम स्कूलों और कॉलेजों से अनुरोध करते हैं कि वे सुबह और देर शाम को कोई आंदोलन न करें। सरकार ने पीड़ितों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का फैसला किया।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इम्फाल के एक अस्पताल में नोनी में एक स्कूल बस दुर्घटना में घायल हुए छात्रों से मुलाकात की। मणिपुर के नोनी जिले के ओल्ड कछार रोड पर आज एक स्कूल बस दुर्घटना में सात छात्रों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हो गए। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि हम सभी पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम स्कूलों और कॉलेजों से अनुरोध करते हैं कि वे सुबह और देर शाम को कोई आंदोलन न करें। सरकार ने पीड़ितों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का फैसला किया। 

इसे भी पढ़ें: Manipur के नोनी में स्कूल बस पलटने से पांच विद्यार्थियों की मौत

बता दें कि मणिपुर के नोनी जिले एक स्कूल बस के पलट जाने से पांच विद्यार्थियों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह हादसा मणिपुर की राजधानी इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर पहाड़ी जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुआ। थंबलनु हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी दो बसों में सवार होकर नोनी जिले के खौपुम के वार्षिक अध्ययन दौरे पर गए। पुलिस ने कहा कि जिस बस में छात्राएं सफर कर रही थीं वह चालक के नियंत्रण खो देने के बाद पलट गई।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़