Madhya Pradesh : हिरण को बचाने के प्रयास में ट्रक पलटने से तीन की मौत, पांच घायल

truck overturns while trying to save a deer
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सूर्यकांत शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना बृहस्पतिवार की शाम शारदा गांव के पास हुई, जब वाहन कटनी जिले के सिलौंदी गांव से मजदूरों को लेकर जबलपुर जा रहा था। उन्होंने बताया कि एक चित्तीदार हिरण अचानक सड़क पर आ गया।

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक चीतल (चित्तीदार हिरण) को बचाने के प्रयास में एक पिकअप ट्रक के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सूर्यकांत शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना बृहस्पतिवार की शाम शारदा गांव के पास हुई, जब वाहन कटनी जिले के सिलौंदी गांव से मजदूरों को लेकर जबलपुर जा रहा था। उन्होंने बताया कि एक चित्तीदार हिरण अचानक सड़क पर आ गया। 

उन्होंने बताया कि पिकअप ट्रक के चालक ने जंगली जानवर को बचाने के लिए ट्रक मोड़ा, लेकिन वाहन पलट गया। उन्होंने बताया कि आदिक सिंह (50), सुरकत सिंह (50) और ओम प्रकाश (53) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। दुर्घटना में चित्तीदार हिरण की भी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और मामला दर्ज कर लिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़