मणिपुर पुलिस ने हथियार विक्रेताओं के अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

गिरफ्तार लोगों के पास से दो 9 एमएम स्मिथ एंड वेसन पिस्तौल, एक 9 एमएम सिग सॉयर पिस्तौल और .32 एमएम के 159 कारतूस व चार वायरलेस सेट समेत कई हथियार जब्त किए गए हैं।

मणिपुर पुलिस ने हथियार विक्रेताओं के एक अंतरराज्यीय गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार व गोला-बारूद बरामद किया। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने हथियार तस्करों और बिचौलियों के एक अंतरराज्यीय संगठित गिरोह पर कार्रवाई की, जो विभिन्न राज्यों में अनधिकृत तरीके से हथियारों की तस्करी कर रहे थे तथा वृहद इंफाल क्षेत्र में गुप्त रूप से काम कर रहे थे।

पुलिस ने इस संबंध में मंगलवार को यूएनएलएफ (पंबेई) के एक सदस्य सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से दो 9 एमएम स्मिथ एंड वेसन पिस्तौल, एक 9 एमएम सिग सॉयर पिस्तौल और .32 एमएम के 159 कारतूस व चार वायरलेस सेट समेत कई हथियार जब्त किए गए हैं।

इस बीच, एक अन्य अभियान में पुलिस ने मंगलवार को इंफाल पश्चिम जिले में बाबूपाड़ा से यूएनएलएफ (पंबेई) के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया। वे सरकारी कर्मचारियों से जबरन वसूली और उन्हें धमकी देने में संलिप्त थे।

उनके पास से 9 एमएम की दो पिस्तौल के साथ मैगजीन, एक .32 पिस्तौल के साथ मैगजीन और गोला-बारुद बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों ने थौबल जिले में वसूली में शामिल यूएनएलएफ (निंगोलमाचा) के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़