मणिपुर: एनपीपी की प्रदेश इकाई ने सदस्यों को बीरेन सरकार की बैठकों में शामिल नहीं होने के निर्देश दिए

Biren Singh
ANI

एनपीपी के प्रदेश अध्यक्ष एन. कायिसि द्वारा हस्ताक्षरित एक परामर्श में इस बात पर जोर दिया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 17 नवंबर को आधिकारिक तौर पर सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया था।

नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की मणिपुर इकाई ने बृहस्पतिवार को अपने सदस्यों को मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह सरकार द्वारा बुलाई गई किसी भी बैठक में शामिल नहीं होने के निर्देश दिए।

एनपीपी के प्रदेश अध्यक्ष एन. कायिसि द्वारा हस्ताक्षरित एक परामर्श में इस बात पर जोर दिया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 17 नवंबर को आधिकारिक तौर पर सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। कायिसि ने कहा कि इस निर्णय का सभी एनपीपी सदस्यों द्वारा पालन किया जाना बहुत जरूरी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़