Haryana: मनीष सिसोदिया ने दिखाया दम, बोले- केजरीवाल हरियाणा का बेटा, लोगों ने मौका दिया तो...

manish sisodia
ANI
अंकित सिंह । Sep 4 2024 4:23PM

कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे। अरविंद केजरीवाल जल्द ही (जेल से बाहर) आने वाले हैं, तब हम फैसला करेंगे।

आम आदपी पार्टी हरियाणा में लगातार चुनावी प्रचार में जुटी है। आप नेता मनीष सिसोदिया ने आज सोनीपत में एक रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के लोगों से केवल यही कहना चाहता हूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक मौका दीजिए।' वह हरियाणा का बेटा है। उनका जन्म यहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि जब लोगों ने उन्हें मौका दिया तो वह दिल्ली गए और सीएम बने। बीजेपी ने अपने 10 साल के शासन के दौरान जनता को बेवकूफ बनाया। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी विनेश फोगाट? राहुल गांधी के साथ की मुलाकात

कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे। अरविंद केजरीवाल जल्द ही (जेल से बाहर) आने वाले हैं, तब हम फैसला करेंगे। गन्नौर में उन्होंने कहा कि ये चुनाव किसी नेता या पार्टी का नहीं है। ये चुनाव आपके बच्चों के अच्छे स्कूल, आपके परिवार के लिए अच्छे अस्पताल, रोज़गार और बिजली-पानी के लिए है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने हरियाणा के बेटे को मौक़ा दिया तो उन्होंने दिल्ली में कमाल कर दिया, इस बार आप हरियाणा में भी केजरीवाल जी को मौक़ा दीजिए।

इसे भी पढ़ें: Haryana: चुनावी अखाड़े में पहलवानी की तैयारी, राहुल गांधी से मिले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया

उन्होंने कहा कि लोगों ने हरियाणा के बेटे केजरीवाल को मौका दिया तो उन्होंने दिल्ली के स्कूल और अस्पताल अच्छे कर दिये, बिजली के बिल Zero कर दिये। पंजाब में मौक़ा दिया तो वहां भी लोगों के बिजली बिल Zero आ रहे हैं। इस बार आप भी स्कूल और अस्पतालों के लिए एक मौक़ा केजरीवाल जी को दीजिये। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि वह हरियाणा में गठबंधन के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के साथ बातचीत कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने उन खबरों का स्वागत किया, जिनमें दावा किया गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना में रुचि दिखाई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़