Mann Ki Baat में PM Modi का 'TOP QUALITY' मंत्र, Industry और Startups को दिया 'जीरो डिफेक्ट' का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम के 130वें संबोधन में भारतीय इंडस्ट्री और स्टार्टअप्स को 'जीरो डिफेक्ट' और 'टॉप क्वालिटी' उत्पाद बनाने का आह्वान किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक बाजार में भारतीय उत्पादों की पहचान उनकी उत्कृष्टता से होनी चाहिए, साथ ही AI और स्पेस जैसे क्षेत्रों में स्टार्टअप्स की प्रगति की सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 2026 के पहले 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने 130वें संबोधन में उन्होंने देश की इंडस्ट्री और स्टार्टअप्स से आग्रह किया कि वे अपनी मैन्युफैक्चरिंग में एक्सीलेंस को एक नया बेंचमार्क बनाएं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय उत्पादों की पहचान दुनिया भर में उनकी बेहतरीन गुणवत्ता से होनी चाहिए।
'जीरो डिफेक्ट' और टॉप क्वालिटी का संकल्प
प्रधानमंत्री ने भारतीय कंपनियों और उद्यमियों से 'जीरो डिफेक्ट' उत्पाद बनाने का संकल्प लेने को कहा। उन्होंने कहा, 'चाहे हमारा कपड़ा हो, टेक्नोलॉजी हो, इलेक्ट्रॉनिक्स हो या फिर पैकेजिंग, हर क्षेत्र में भारतीय उत्पाद 'टॉप क्वालिटी' का पर्याय बनना चाहिए। आइए, हम सब मिलकर जो कुछ भी बनाते हैं, उसकी गुणवत्ता में सुधार करने का संकल्प लें।'
इसे भी पढ़ें: Republic Day 2026: Jammu-Kashmir Police के शौर्य को सलाम, सबसे ज्यादा Gallantry Medals अपने नाम किए
स्टार्टअप जगत की सराहना
पीएम मोदी ने उन युवाओं के प्रयासों की जमकर तारीफ की, जिन्होंने 2016 में शुरू हुई भारत की स्टार्टअप यात्रा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उन्होंने गर्व से कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये स्टार्टअप उन क्षेत्रों में भी शानदार काम कर रहे हैं, जिनकी 10 साल पहले कल्पना करना भी मुश्किल था।
युवा शक्ति को सलाम
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि भारतीय स्टार्टअप अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्पेस, परमाणु ऊर्जा, सेमीकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन और बायोटेक्नोलॉजी जैसे आधुनिक क्षेत्रों में अपनी धाक जमा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'आज आप किसी भी सेक्टर का नाम लें, आपको वहां कोई न कोई भारतीय स्टार्टअप काम करता हुआ मिल जाएगा। मैं उन सभी युवा साथियों को सलाम करता हूं जो खुद का स्टार्टअप चला रहे हैं या इस दिशा में कदम बढ़ाना चाहते हैं।'
इसे भी पढ़ें: Odisha का AI technology के क्षेत्र में अग्रदूत बनने का लक्ष्य: CM Mohan Charan Majhi
राष्ट्रीय पर्वों की शुभकामनाएं
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने देशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई भी दी। उन्होंने नागरिकों से लोकतंत्र के इन उत्सवों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
अन्य न्यूज़











