मनोज सिन्हा ने आंतकवादियों से कहा- हिंसा छोड़ें, हम आपको नौकरी दिलवाने में मदद करेंगे

Manoj Sinha

सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग, खास तौर से युवा प्रगति और विकास के पथ परचलना चाहते हैं और रास्ता भटक गए युवाओं से अनुरोध है कि सभी हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौट आएं।

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को स्थानीय आतंकवादियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील करते हुए वादा किया कि वह उन्हें नौकरी और रोजगार दिलाने में मदद करेंगे। वह दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद से प्रभावित शोपियां जिले में महत्वाकांक्षी ‘गांव लौटो’ कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत करने के बाद बोल रहे थे। सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग, खास तौर से युवा प्रगति और विकास के पथ परचलना चाहते हैं और रास्ता भटक गए युवाओं से अनुरोध है कि सभी हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौट आएं। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार नौकरियों और रोजगार के अवसरों के साथ मदद करने को तैयार है।’’ उपराज्यपाल ने कहा कि प्रधान जम्मू-कश्मीर के देश के सबसे विकसित केन्द्र शासित प्रदेशों में से एक बनाने के लिए अथक परिश्रम करेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन केन्द्र शासित प्रदेश को विकास और समृद्धि का आदर्श बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़