कई निजी और सरकारी अस्पतालों को फिर से बनाया जाएगा कोरोना अस्पताल: समीक्षा बैठक में केजरीवाल का फैसला

Arvind Kejriwal

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बैठक में समीक्षा की गई। हम निजी और सरकारी दोनों ही क्षेत्रों में बिस्तरों की संख्या में इजाफा करने के लिए कदम उठा रहे हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कई सरकारी और निजी अस्पतालों को एक बार फिर से कोरोना अस्पतालों में तब्दील किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोविड-19 संबंधी स्थिति 'बेहद गंभीर', केजरीवाल ने कहा- बहुत जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बैठक में समीक्षा की गई। हम निजी और सरकारी दोनों ही क्षेत्रों में बिस्तरों की संख्या में इजाफा करने के लिए कदम उठा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक जरूरी न हो अस्पताल न जाएं और अगर आप टीकाकरण के लिए जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप योग्य हैं तो टीके की खुराक लें। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने बढ़ाई सख्ती, सभी तरह की सामाजिक, राजनीतिक सभाओं पर रोक लगाई 

उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए। यहां पर कोरोना के 10,774 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को 48 और मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,283 हो गई। बुलेटिन में बताया गया कि कल रिकॉर्ड स्तर पर 1.14 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच के बाद ये नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 9.43 प्रतिशत रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़