मध्य प्रदेश में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 1263 नए मामले, 23 लोगों की मौत

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 194 नये मामले इंदौरजिले में आये है,जबकि भोपाल में 161, ग्वालियर में 118, एवं जबलपुर में 118 नये मामले आये।
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 360 मौत इन्दौर में हुई हैं। भोपाल में 262, उज्जैन में 76, सागर में 45, जबलपुर में 66, ग्वालियर में 34,बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 एवं खरगोन में 25 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 194 नये मामले इंदौरजिले में आये है,जबकि भोपाल में 161, ग्वालियर में 118, एवं जबलपुर में 118 नये मामले आये।नोवल कोरोना वायरस #COVID19
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) August 23, 2020
मीडिया बुलेटिन 23 अगस्त 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/UyqnADAyDC
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 53,129 संक्रमितों में से अब तक 40,390 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 11,510 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को 991 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 4,234 निषिद्ध क्षेत्र हैं।
अन्य न्यूज़












