मायावती का ट्विटर पर डेब्यू, सोशल मीडिया जेनेरेशन का हिस्सा बनीं

बसपा कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मायावती ने पहली बार ट्विटर के माध्यम से लोगों और मीडिया से संवाद करने का फैसला किया है।
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती अब आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया जेनेरेशन का हिस्सा बन गई हैं। मायावती का ट्विटर हैंडल है... @SushriMayawati। बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने बातचीत में इसकी पुष्टि की है।
Press release issued by Bahujan Samaj Party dated 6th February 2019. Regarding Twitter handle. pic.twitter.com/gN96iYtygE
— Mayawati (@SushriMayawati) February 6, 2019
बसपा कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मायावती ने पहली बार ट्विटर के माध्यम से लोगों और मीडिया से संवाद करने का फैसला किया है। उनका ट्विटर अकाउंट है....@ShushriMaywati। बयान में कहा गया है कि मीडिया इस हैंडल से ट्वीट की जाने वाली सूचनाओं का इस्तेमाल अपनी खबरों के लिए कर सकती है।
अन्य न्यूज़












