उत्तरी दिल्ली नगर निगम में हंगामा, महापौर ने नेता प्रतिपक्ष समेत आप के पार्षदों को किया निलंबित

NDMC

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कर्मचारियों के बकाया वेतन के मुद्दे पर चर्चा करना चाह रहे थे, लेकिन जल्द ही सब कुछ हंगामे में तब्दील हो गया। दुर्व्यवहार करने और हंगामा मचाने के लिये आम आदमी पार्टी के सभी उपस्थित पार्षदों को तीन महीने के लिये निलंबित कर दिया है।

नयी दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने कहा है कि उन्होंने मंगलवार को एनडीएमसी सदन की कार्यवाही के दौरान कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने और हंगामा मचाने के लिये आम आदमी पार्टी के सभी उपस्थित पार्षदों को तीन महीने के लिये निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि आप पार्षद उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के कर्मचारियों के बकाया वेतन के मुद्दे पर चर्चा करना चाह रहे थे, लेकिन जल्द ही सब कुछ हंगामे में तब्दील हो गया। एनडीएमसी में आप के 30 पार्षद हैं। इस पर 2012 से भाजपा का नियंत्रण है।

इसे भी पढ़ें: घायल अवस्था में मिली महिला ने सब इंस्पेक्टर पर लगाया गोली मारने का आरोप

आमआदमी पार्टी के दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा, हमने लोकतांत्रिक तरीके से सवाल पूछे लेकिन उनका जवाब देने के बजाय उन्होंने पार्षदों को निलंबित कर दिया। यह दर्शाता है कि भाजपा डरी हुई है और वे लोगों की परेशानियों को हल करने से भाग रहे हैं। उन्होंने कहा, हमारे सभी पार्षदों को निलंबित कर दिया गया है। एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी कहा कि महापौर ने नेता प्रतिपक्ष विकास गोयल समेत आम आदमी पार्टी के सभी मौजूद पार्षदों को सदन के अगले तीन सत्र के लिए निलंबित करने का आदेश दिया है। एनडीएमसी का सत्र हर महीने एक बार बुलाया जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़