मीनाक्षी लेखी ने विदेशी राजनयिकों के लिए रखी 'बैसाखी' पार्टी, जमकर थिरके डिप्लोमेट्स, देखें Video

Baisakhi celebration
ANI
अंकित सिंह । Apr 11 2023 4:48PM

भाजपा नेता ने आगे लिखा कि भारत की जीवंत संस्कृति का विस्फोट, भांगड़ा, गिद्दा और जागो प्रदर्शनों के माध्यम से राजनयिकों को पंजाब के भव्य बैसाखी समारोह की झलक मिली। जागो में भाग लेने वाले राजनयिकों को उत्सव में आनंदित होते देखना सुखद है।

केंद्रीय विदेश राज्य और संस्कृति मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में विदेशी राजनयिकों के लिए बैसाखी पार्टी की मेजबानी की। केंद्रीय मंत्री लेखी की पार्टी में राजनयिक पारंपरिक परिधान में ढोल की थाप पर नाचते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाद में मीनाक्षी लेखी ने ट्वीट कर पार्टी की तस्वीरों को साझा किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि नई दिल्ली में डिप्लोमैटिक कोर और मंत्रालय के अधिकारियों के लिए बैसाखी समारोह की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने आगे लिका कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से वसंत के आगमन का प्रतीक त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।

इसे भी पढ़ें: TMC Party Status: अब दीदी की राष्ट्रीय महत्वकांक्षा का क्या होगा, TMC के लिए ये झटका क्या मायने रखता है?

भाजपा नेता ने आगे लिखा कि भारत की जीवंत संस्कृति का विस्फोट, भांगड़ा, गिद्दा और जागो प्रदर्शनों के माध्यम से राजनयिकों को पंजाब के भव्य बैसाखी समारोह की झलक मिली। जागो में भाग लेने वाले राजनयिकों को उत्सव में आनंदित होते देखना सुखद है। वहीं, विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने 8 मार्च को होली से पहले राजनयिकों के लिए "होली महोत्सव" की मेजबानी की थी। कार्यक्रम के दौरान MoS लेखी ने विदेशी राजनयिकों के साथ डांस भी किया। पत्रकारों से बात करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा था कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत है और आज के लिए भी यही संदेश है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़