मेरठ: ड्यूटी पर तैनात सैनिक का रक्तरंजित शव मिलने से हड़कम्प, पुलिस ने आत्महत्या मान शुरू की जाँच

सैनिक मनजीत का गोली लगा शव
Rajeev Sharma । Sep 9 2021 10:36AM

उत्तराखंड़ के पौड़ी गढ़वाल जिले में थाना पौड़ीगढ़वाल क्षेत्र के ब्लाक बुरासी निवासी 36 वर्षीय मनदीप पुत्र राजेंद्र सिंह सेना की 32-इनफ्रेंट्री में मेरठ के फाजलपुर में तैनात थे। मनदीप 2015 बैच में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए थे। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात में अपनी सर्विस राइफल इंसास के साथ मनदीप संतरी की ड्यूटी कर रहे थे। रात करीब 1:30 और 2:00 बजे के बीच में अन्य साथी सेना के जवानों को फायरिंग की आवाज सुनाई दी।

मेरठ। कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के फाजलपुर सैन्य इलाके में डयूटी में तैनात गढ़वाल निवासी सैनिक मनजीत का गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई। सैन्यकर्मी का शव खून से लथपथ था और उसके पास इंसास राइफल और तीन खोखे पड़े हुए थे। माना जा रहा है कि सैनिक ने इंसास राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। सैनिक के शव मिलने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सैनिक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। वहीं सेना के इस बारे में कुछ भी कहने केा तैयार नहीं है।प्रारंभिक जाँच में पुलिस का मानना है कि सिपाही ने अपने गले पर इंसास रख गोली मारकर आत्महत्या की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड़ के पौड़ी गढ़वाल जिले में थाना पौड़ीगढ़वाल क्षेत्र के ब्लाक बुरासी निवासी 36 वर्षीय मनदीप पुत्र राजेंद्र सिंह सेना की 32-इनफ्रेंट्री में मेरठ के फाजलपुर में तैनात थे। मनदीप 2015 बैच में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए थे। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात में अपनी सर्विस राइफल इंसास के साथ मनदीप संतरी की ड्यूटी कर रहे थे। रात करीब 1:30 और 2:00 बजे के बीच में अन्य साथी सेना के जवानों को फायरिंग की आवाज सुनाई दी। अन्य जगहों पर तैनात सेना के जवान किसी अनहोनी की आशंका के चलते अलर्ट हो गए। बुधवार तड़के 3 बजे पुलिस को सूचना दी गई की कंकरखेड़ा क्षेत्र के फाजलपुर आर्मी इलाके में सेना के जवान ने आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया की जवान को चेहरे पर ठोढ़ी के पास 3 गोली लगी है। वहीं पर इंसास भी पड़ी हुई थी। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

कंकरखेड़ा थाने के कार्यवाहक एसओ रामअवतार का कहना है कि जवान को ठोड़ी के पास 3 गोली लगी हैं। मौके पर 3 खोखे भी पुलिस ने बरामद किए हैं। मैगजीन से 17 बुलेट मिले हैं, 3 ही फायर इंसास से हुए हैं। ऐसे में यह भी माना जा रहा है की हो सकता है कि जवान डयूटी के समय खड़ा रहा होगा। इंसास की नोक ठोड़ी के नीचे हो और अचानक गोली चल गई हो। हालांकि पुलिस और सेना के अधिकारी आत्महत्या मानकर चल रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़