UP Elections 2022: मेरठ, मंडलायुक्त ने अफसरों के साथ मतगणना स्थलों पर पहुंचकर जाँची तैयारियां

मेरठ, मंडलायुक्त

मेरठ में कमिश्नर और आइजी ने देखी ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और मतगणना की तैयारियां। इस दौरान वरिष्‍ठ अफसरों ने आवश्‍यक दिशा निर्देश भी दिए। काउंटिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे जाएंगे। माहौल को नहीं बिगड़ने दिया जाएगा।

मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह और आइजी प्रवीण कुमार ने स्थानीय अफसरों के साथ दोनों मतगणना स्थलों पर पहुंचकर तैयारियां देखी तथा ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान उन्‍होंने निर्देश दिया कि डीएम और एसएसपी मतगणना के दौरान मतगणना स्थल के भीतर और बाहर के साथ साथ शहर के माहौल पर भी सतर्क नजर बनाएं रखें,कहीं भी भीड़ न जुटने दी जाए तथा माहौल न बिगडऩे दिया जाए।

कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह और आइजी प्रवीण कुमार बुधवार को पहले कृषि विवि मोदीपुरम के गांधी हाल में ईवीएम के स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल पर पहुंचे। यहां से लोहियानगर स्थित फल एवं सब्जी मंडी परिसर में मतगणना की तैयारियां देखीं। इस दौरान कमिश्नर ने निर्देश दिया कि मतगणना के दौरान ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी दशा में मतगणना में व्यवधान न हो। मतगणना एजेंटों के लिए पेयजल, शौचालय व अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए। मीडिया सेंटर में भी सूचनाओं को तत्काल पहुंचाया जाए। अधिकारी, प्रेक्षक, मतगणना कार्मिक, मतगणना एजेंट तथा मीडिया सभी के लिए अलग अलग पार्किंग की व्यवस्था की जाए। सभी के लिए अलग रंग के प्रवेश पास जारी किए जाएं। लोहियानगर मंडी परिसर में खुले से दुर्घटना की आशंका को देखते हुए उन्होंने उसे ढकने का निर्देश दिया। इस दौरान सीडीओ शशांक चौधरी, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्त, एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश सिंह आदि भी रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़