मेरठ : मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में अब रात की पाली में भी लगेगा कॅरोना का टीका

 दो शिफ्टों में टीकाकरण शुरू
राजीव शर्मा । Oct 30 2021 4:14PM

स्वास्थ्य विभाग ने शहर के दो बड़े टीकाकरण केंद्रों पर दो शिफ्ट में कोरोना से बचाव को टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया है। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में अब रात 10 बजे तक भी टीकाकरण करा सकेंगे

मेरठ ,स्वास्थ्य विभाग ने शहर के दो बड़े टीकाकरण केंद्रों पर दो शिफ्ट में कोरोना से बचाव को टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया है। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में अब रात 10 बजे तक भी टीकाकरण करा सकेंगे। कामकाजी लोगों को टीका लगवाने में परेशानी न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने शहर के इन दो बड़े टीकाकरण केंद्रों पर दो शिफ्टों में टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया है। ऐसा क्लस्टर मॉडल 2.0 के तहत एक नवंबर से लागू होने वाले क्लस्टर मॉडल के तहत किया जाएगा।

एक नवंबर से देर शाम तक कोरोना वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन ने बताया कि कामकाजी लोगों को टीका लगवाने में कोई दिक्कत न हो, इसलिए अब जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में दो शिफ्ट में टीकाकरण किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से सायं चार बजे तक और दूसरी शिफ्ट सायं चार बजे से रात रात 10 बजे तक होगी।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रवीन गौतम ने बताया कि अब टीका लगवाने के लिए पहले से पोर्टल पर पंजीकरण करने या फिर स्लॉट बुक करने की जरूरत नहीं है। सभी टीकाकरण केंद्रों पर ऑनस्पॉट पंजीकरण करते हुए कोविड रोधी टीका लगाया जा रहा है। किसी नजदीकी केंद्र पर अपना मोबाइल और आधार कार्ड लेकर पहुंचें और टीका लगवाएं। टीके की दूसरी डोज लगवाने वाले वही मोबाइल साथ लेकर जाएं जिसका नंबर पहली डोज लेते समय दर्ज कराया था। मोबाइल पर दूसरी डोज के लिए आए मैसेज को दिखाकर किसी भी नजदीकी केंद्र पर टीका लगवाया जा सकता है।

डीआईओ ने कहा कि टीका लगवाने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। घर से मास्क लगाकर ही निकलें, हाथों की सफाई और दो गज की दूरी का ध्यान रखें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़