Miss India फाइनलिस्ट ऐश्वर्या श्योराण बनीं IAS, बिना कोचिंग के हासिल किया ये मुकाम

ऐश्वर्या श्योराण
निधि अविनाश । Aug 6 2020 5:05PM

ऐश्वर्या श्योराण ने न केवल यूपीएससी में 93वीं रैंक हासिल कर भारत का नाम रोशन किया है बल्कि वह साल 2016 में मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।ऐश्वर्या श्योराण की मां ने बताया कि उन्होंनेअपनी बेटी का नाम ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर ही रखा था।ऐश्वर्या इस वक्त इंटरनेट पर भी काफी चर्चे में चल रही है।

चार अगस्त को सिविल परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित हुए और इसमें ऐश्वर्या श्योराण ने पहली बार में ही पूरे भारत में 93वां स्थान प्राप्त किया है। डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई कर चुकी ऐश्वर्या श्योराण ने न केवल यूपीएससी में 93वीं रैंक हासिल कर भारत का नाम रोशन किया है बल्कि वह साल 2016 में मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।ऐश्वर्या श्योराण की मां ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर ही रखा था। मिस इंडिया फाइनलिस्ट और यूपीएससी में 93वीं रैंक हासिल करने वाली ऐश्वर्या इस वक्त इंटरनेट पर भी काफी चर्चे में चल रही है।

ऐश्वर्या श्योराण ने बताया कि उन्होंने साल 2018 से ही यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने इसके लिए कोई भी कोचिंग क्लास नहीं ली और बिना किसी एक्सट्रा क्लास के ऐश्वर्या ने कड़ी मेहनत की और अपनी पढ़ाई जारी रखी। यूपीएससी के एगजाम की तैयारी के लिए ऐश्वर्या ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बंद कर दिया था। वह अपनी पढ़ाई की मदद के लिए अपनी पिता से सारी मदद लेती थी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि केवल इस एगजाम को क्लीयर करने के लिए उन्होंने अपनी मॉडलिंग को भी अलविदा कह दिया था। 

इसे भी पढ़ें: किसान परिवार का हरियाणवी बेटा जिसने यूपीएससी परीक्षा में किया टॉप, जानिए कौन हैं प्रदीप सिंह

साल 1997 में  जन्मी ऐश्वर्या अब महिला सशक्तिकरण और वंचित वर्ग के लिए काम करना चाहती हैं। राजस्थान की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण अपने राज्य में ही कार्यरत होंगी और उन्हें आइएएस और आइएफएस में से कोई एक पोस्ट दी जाएगी। उन्होंने अपने इस मुकाम को हासिल करने को लेकर कहा कि अगर जीवन में आप कुछ भी हासिल करना चाहते है तो वह बिना मेहनत के आपको कभी नहीं मिलेगा, उसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़