Mehbooba Mufti ने शिव मंदिर में चढ़ाया जल! भाजपा ने बताया 'नौटंकी'

Mehbooba Mufti
ANI
अभिनय आकाश । Mar 16, 2023 12:28PM
पुंछ जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के प्रमुख नवग्रह मंदिर पहुंचे। उन्होंने पूरे मंदिर का चक्कर लगाया और शिवलिंग का जलाभिषेक भी किया।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुंछ जिले के अपने दौरे के दौरान नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना की। पुंछ जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के प्रमुख नवग्रह मंदिर पहुंचे। उन्होंने पूरे मंदिर का चक्कर लगाया और शिवलिंग का जलाभिषेक भी किया। उन्होंने मंदिर परिसर में बनी यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा भी की। महबूबा मुफ्ती की मंदिर यात्रा बीजेपी की जम्मू-कश्मीर विंग को अच्छी नहीं लगी, जिसने उनकी मंदिर यात्रा को राजनीतिक नौटंकी बताया।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में 700 साल पुराने Mangleshwar Bhairav Mandir का किया जा रहा पुनर्निर्माण, घाटी में फिर से बजेंगी मंदिरों की घंटियां और गूंजेगी शंखों की आवाज

भाजपा की जम्मू और कश्मीर इकाई के प्रवक्ता रणबीर सिंह पठानिया ने कहा कि 2008 में महबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी ने श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड को भूमि आवंटन का विरोध किया था। उनकी पार्टी ने निर्माण के लिए श्राइन बोर्ड को भूमि के अस्थायी हस्तांतरण की अनुमति नहीं दी थी। मंदिर में उनकी यात्रा केवल नाटक और नौटंकी है, जिसका कोई परिणाम नहीं निकलेगा। यदि राजनीतिक नौटंकी परिवर्तन ला सकती है, तो जम्मू और कश्मीर आज समृद्धि का बाग होता। 

अन्य न्यूज़