28th Critics Choice Awards 2023 | क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स जीतने के बाद RRR के निर्देशक SS Rajamouli, बोले- 'मेरा भारत महान'

Rajamouli
Rajamouli Twitter
रेनू तिवारी । Jan 16 2023 1:03PM

क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड जीत 80वें गोल्डन ग्लोब्स में सुर्खियां बटोरने के ठीक बाद आई है। उनकी फिल्म 'आरआरआर' सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म थी और इसके ट्रैक 'नातु नातु' ने एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का सम्मान हासिल किया।

लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। एस.एस. राजामौली ने 28वें क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत और सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म जीतकर भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। उन्होंने अपने जीवन में सभी महिलाओं को सम्मान समर्पित किया और अपने स्वीकृति भाषण के दौरान 'मेरा भारत महान' कहा।

क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड जीत 80वें गोल्डन ग्लोब्स में सुर्खियां बटोरने के ठीक बाद आई है। उनकी फिल्म 'आरआरआर' सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म थी और इसके ट्रैक 'नातु नातु' ने एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का सम्मान हासिल किया। 

फिल्मकार एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने विश्व मंच पर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए ‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स’ (सीसीए) में सर्वश्रेष्ठ विदेशी की फिल्म और ‘नाटु नाटु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। ‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स’ में ‘आरआरआर’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (राजामौली), सर्वश्रेष्ठ विदेशी की फिल्म, सर्वश्रेष्ठ विज़ुएल इफेक्ट्स (वी श्रीनिवास मोहन) और सर्वश्रेष्ठ गीत (नाटु नाटु) की श्रेणी में नामित थी।

सीसीए2023 में ‘आरआरआर’ को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म

सर्वश्रेष्ठ विदेशी की फिल्म की श्रेणी में फिल्म का मुकाबला ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’, ‘अर्जेंटीना 1985’, ‘बार्डो’, ‘फॉल्स क्रोनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रूथ्स’, ‘क्लोज़’ और ‘डिसीज़न टू लीव’ से था। राजामौली ने इस पुरस्कार को अपनी मातृभूमि भारत और अपने जीवन की हर उस महिलाओं को समर्पित किया, जिन्होंने कला क्षेत्र में उनके सफर का हमेशा समर्थन किया।

इसे भी पढ़ें: Real estate developer सर्वेक्षण ने बताया 58 फीसदी बिल्डरों को 2023 में आवास कीमतें बढ़ने की उम्मीद

राजामौली ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘ मेरी जिंदगी में शामिल सभी महिलाओं... मेरी मां राजनंदनी जिन्हें लगता था कि शिक्षा को जरूरत से अधिक महत्व दिया जाता है और इसलिए उन्होंने मुझे किताबें और कॉमिक्स पढ़ने के लिए कहा। उन्होंने मेरी कला को बढ़ावा दिया। मेरी भाभी श्रीवल्ली जो मेरी मां की तरह हैं.. उन्होंने हमेशा मुझे बेहतरीन करने के लिए प्रेरित किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी पत्नी रमा जो मेरी फिल्मों की ‘कॉस्ट्यूम डिजाइनर’ हैं, लेकिन वास्तव में उन्होंने मेरे जीवन को आकार दिया है। अगर वह नहीं होती तो मैं यहां नहीं होता। मेरी बेटियां वे कुछ नहीं करती लेकिन उनकी मुस्कुराहट मेरी जिंदगी में रोशनी बिखरने के लिए काफी है और अंतत: मेरी मातृभूमि भारत...मेरा भारत महान। जय हिंद।’’

इसे भी पढ़ें: खिलाड़ियों में सुरक्षा की भावना के कमी के कारण बड़े टूर्नामेंटों में पिछड़ रहा भारत: उथप्पा

‘आरआरआर’ भारतीय क्रांतिकारियों की एक काल्पनिक कहानी है। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 1920 के दशक के समय पर आधारित है जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था। फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी हैं। सर्वश्रेष्ठ गीत की श्रेणी में तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने टेलर स्विफ्ट के गीत ‘कैरोलिना’, ग्रेगोरी मान के ‘चाओ पापा’, लेडी गागा के ‘होल्ड माय हैंड’, फिल्म ‘ब्लैक पैंथर:वकांडा फॉरएवर’ के गीत ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘व्हाइट नॉइस’ के ‘न्यू बॉडी रूंभा’ को मात दी।

तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे स्वर काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने दिया है। ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’। चार मिनट 35 सेकेंड का यह गीत राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, और उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है। गीत ‘नाटु नाटु’ ने 14 अन्य गीत के साथ सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिज़िनल) गीत की श्रेणी में 95वें अकादमी पुरस्कार की ‘शॉर्टलिस्ट’ में भी जगह बनाई है। अंतिम नामांकन की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी। फिल्म को बाफ्टा की ‘नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज़’ श्रेणी की ‘लॉन्ग लिस्ट’ में भी शामिल किया गया है।

‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स’ (सीसीए) 2023 की मेजबानी चेल्सी हैंडलर ने की। 23वें सीसीए में सबसे अधिक 14 श्रेणी में नामित ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (के हुय क़्वान), सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (डेनियल क्वान और डेनियल स्कैनर्ट) और सर्वश्रेष्ठ ओरिज़िनल स्क्रीनप्ले और सर्वश्रेष्ठ एडिटिंग का पुरस्कार अपने नाम किया। टेलीविज़न से जुड़े पुस्कारों में ‘बेटर कॉल सॉल’ ने सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज, ड्रामा सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (बॉब ओडेनकिर्क) और सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार (जिआनकार्लो इस्पोसितो) का पुरस्कार अपने नाम किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़