Uttar Pradesh के देवरिया में एक अधेड़ की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या

died
creative common

बुधवार रात करीब नौ बजे रामायण (50) को पारिवारिक रंजिश के चलते उसी के गांव के गमहू, दिलीप, लक्ष्मण और गमहू की पत्नी ममता ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक अधेड़ व्यक्ति की कथित रूप से लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बृहस्पतिवार को बताया कि तरकुलवा थाना क्षेत्र के मलघोट विरैचा गांव में बुधवार रात करीब नौ बजे रामायण (50) को पारिवारिक रंजिश के चलते उसी के गांव के गमहू, दिलीप, लक्ष्मण और गमहू की पत्नी ममता ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

चौधरी के अनुसार रामायण को स्थानीय महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में रामायण के बेटे अजय की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि उनमें से गमहू, दिलीप और लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़