'हमेशा पीएम मोदी के दिल में रहता है मध्यम वर्ग', इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव पर बोले अमित शाह

Amit Shah
ANI
अंकित सिंह । Feb 1 2025 3:22PM

शाह ने लिखा कि 12 लाख रुपये की आय तक शून्य आयकर। प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग की वित्तीय भलाई को बढ़ाने में काफी मदद करेगी। इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को बधाई।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज केंद्रीय बजट 2025 में कर कटौती की सराहना करते हुए कहा कि मध्यम वर्ग हमेशा पीएम मोदी के दिल में है। 12 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले लोगों को पूरी छूट देने वाले टैक्स ब्रैकेट में बदलाव की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि यह मध्यम वर्ग की वित्तीय भलाई को बढ़ाने की दिशा में एक लंबा रास्ता तय करेगा। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, "इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को बधाई।"

इसे भी पढ़ें: नए बजट से आईपीएल 2025 में बिकने वाले खिलाड़ियों पर पड़ेगा असर, कितना देना होगा टैक्स? जानें पूरी डिटेल

शाह ने लिखा कि 12 लाख रुपये की आय तक शून्य आयकर। प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग की वित्तीय भलाई को बढ़ाने में काफी मदद करेगी। इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को बधाई। उन्होंने कहा कि बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है। किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्ट अप, इनोवेशन और निवेश तक, हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है।

गृह मंत्री ने कहा कि विकसित भारत बजट 2025 किसान कल्याण की दिशा में मोदी सरकार के संकल्प का प्रतिबिंब है। बजट में 100 सबसे कम फसल उत्पादकता वाले जिलों में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' की घोषणा से लगभग 1.7 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। साथ ही, 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' व 'कपास उत्पादकता मिशन' से किसानों की समृद्धि व पोषण सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Budget 2025 को PM Modi ने बताया जनता का बजट, बोले- निवेश, उपभोग और विकास को मिलेगा बढ़ावा

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बजट-2025 में मोदी सरकार ने बिहारवासियों को महत्त्वपूर्ण उपहार दिए हैं। बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना, मिथिलांचल में वेस्टर्न कोशी नहर परियोजना, IIT पटना का विस्तार, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान और ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट संबंधी निर्णयों से आने वाले समय में बिहार शिक्षा, व्यापार, कनेक्टिविटी, किसान कल्याण और रोजगार का केंद्र बनने वाला है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़