झारखंड में मंत्री और विधायक हुए कोरोना से संक्रमित, सोरेन ने स्वयं को पृथक-वास में रखा

hemmant soren

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, ‘‘कुछ दिनों तक आपसे मुलाकात नहीं कर सकूंगा। हालांकि, हर जरूरी कार्य का निष्पादन होता रहेगा। सोशल मीडिया के माध्यम से आप मेरे सामने अपनी बातें रख सकते हैं।’’ राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं विधायक मथुरा महतो मंगलवार को संक्रमित पाये गए थे।

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक मंत्री और विधायक के संपर्क में कुछ दिन पहले आने के कारण उन्होंने स्वयं को पृथक-वास में रखा है और अब वह सोशल मीडिया के माध्यम से ही लोगों के संपर्क में रहेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, ‘‘कुछ दिनों तक आपसे मुलाकात नहीं कर सकूंगा। हालांकि, हर जरूरी कार्य का निष्पादन होता रहेगा। सोशल मीडिया के माध्यम से आप मेरे सामने अपनी बातें रख सकते हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: पृथक-वास में गए झारखंड के मुख्यमंत्री, कहा- जरूरी सरकारी काम करते रहेंगे

सोरेन ने कहा, ‘‘मैं सभी झारखण्डवासियों से अपील करता हूं कि वे सरकारी नियमों और निर्देशों का सख्ती से पालन करें।’’ इससे पूर्व सोरेन ने स्वयं को पृथक-वास में रख लिया। राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं विधायक मथुरा महतो मंगलवार को संक्रमित पाये गए थे। सोरेन ने कुछ दिन पहले उनसे मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री के साथ उनके कार्यालय के तमाम लोग भी पृथक-वास में रह रहे हैं और सभी की जांच करवायी जायेगी। मुख्यमंत्री से महतो ने दो दिनों पूर्व मुलाकात की थी और मंत्री ठाकुर ने हाल में अपने सरकारी आवास पर गृह प्रवेश का कार्यक्रम रखा था जिसमें मुख्यमंत्री और उनके कार्यालय के अनेक अधिकारी तथा कर्मचारी भी शामिल हुए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़