Rahul Gandhi के रायबरेली से लड़ने के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बहार, मजे ले रहे यूजर्स

rahul gandhi
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

इस बार राहुल गांधी अमेठी से चुनाव मैदान में ही नहीं उतरे, जिसे लेकर लंबे समय से चर्चाओं का दौर जारी था। राहुल गांधी को मिली एक बार की हार के बाद अमेठी की जगह उन्हें रायबरेली से मैदान में उतारा गया है।

राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी की ओर से रायबरेली से चुनाव मैदान में है। राहुल गांधी अबतक हमेशा अमेठी से चुनाव लड़ते आए है। राहुल गांधी अपनी पारंपरिक सीट अमेठी से 2004 से 2019 तक सांसद रहे है। वहीं वर्ष 2019 में उन्हें भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मात खानी पड़ी थी। इस दौरान 50 हजार से अधिक वोटों से राहुल गांधी हारे थे।

इस बार राहुल गांधी अमेठी से चुनाव मैदान में ही नहीं उतरे, जिसे लेकर लंबे समय से चर्चाओं का दौर जारी था। राहुल गांधी को मिली एक बार की हार के बाद अमेठी की जगह उन्हें रायबरेली से मैदान में उतारा गया है। इससे यह स्पष्ट है कि राहुल ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा या उनके पति रॉबर्ट वाड्रा को लोकसभा चुनाव लड़ने से सफलतापूर्वक रोक दिया है। रॉबर्ट वाड्रा ने पिछले महीने कई बार कहा कि वह अमेठी से चुनाव लड़ना चाहते हैं। वहीं राहुल गांधी की सीट बदले जाने के बाद सोशल मीडिया पर कई मीम्स ट्रेंड कर रहे है।

सोशल मीडिया पर #FattuPappu ट्रेंड कर रहा है। अमेठी से राहुल गांधी द्वारा सीट छोड़ने के बाद ये जोरदार ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स ने राहुल गांधी की अच्छे से क्लास लगाई है क्योंकि उन्होंने अपनी पारंपरिक सीट को छोड़ दिया है। यूजर्स ने लिखा कि ये डर अच्छा है। अमेठी से हारने के बाद राहुल रायबरेली गए है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़