विशाखापट्टनम की स्थिति नियंत्रण में, फैक्टरी में हुआ था मामूली तकनीकी लीक

gas leak

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग शोध संस्थान (नीरी) की टीम स्थानीय प्रशासन को सहयोग देने के लिए मौके पर है।

नयी दिल्ली। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बृहस्पतिवार सुबह रसायनिक फैक्टरी में ‘‘मामूली तकनीकी लीक” हुआ था। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि स्टायरिन गैस लीक को नियंत्रण में कर लिया गया है और इसको निष्प्रभावी करने की प्रक्रिया जारी है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग शोध संस्थान (नीरी) की टीम स्थानीय प्रशासन को सहयोग देने के लिए मौके पर है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने मीडिया की खबरों का जिक्र करते हुए कहा कि बृहस्पतिवार देर रात विशाखापट्टनम फैक्टरी में दूसरी बार गैस लीक हुआ था। 

इसे भी पढ़ें: विशाखापत्तनम त्रासदी पर संयुक्त राष्ट्र ने कहा- गैस लीक की अच्छी तरह जांच होनी चाहिए 

अधिकारी ने कहा, “यह स्पष्ट किया जाता है कि मामूली तकनीकी लीक हुआ था। इसे नियंत्रण में कर लिया गया है और निष्प्रभावी करने की प्रक्रिया जारी है। स्थिति नियंत्रण में है।” अधिकारी के मुताबिक एनडीआरएफ और नीरी की टीम मौके पर है। केंद्र ने बृहस्पतिवार को कहा था कि रसायनिक फैक्टरी में गैस लीक की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई और 1,000 लोग इसके संपर्क में आए। अधिकारियों ने बताया था कि कम से कम 25 लोग की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

इसे भी देखें : Visakhapatnam में LG Polymers के संयंत्र में गैस लीक से बहुत बड़ा हादसा 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़