2016 अर्द्धकुंभ में गुम हुई महिला 2021 कुंभ में मिली, 5 साल बाद हुई घरवालों से मुलाकात

khumbh mela 2021
निधि अविनाश । Apr 8 2021 3:50PM

आपको बता दें कि साल 2016 में उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर की निवासी कृष्णा देवी अकेले ही अर्धकुंभ स्नान के लिए हरिद्वार चली गई थी लेकिन जब कई दिनों तक वह वापस घर नहीं लौटी तो घरवालों ने कृष्णा देवी को लेकर गुमशुदगा की सूचना न्यूजपेपर पर छपवा दी।

अकसर जब आप किसी मेले में जाते है तो बड़े लोग हमेशा अपने बच्चों को समझाते है कि हाथ पकड़ कर चलो नहीं तो गुम हो जाओगे और कुंभ मेले के बारे में तो आपने सुना ही होगा की वहां साधुओं से लेकर दर्शनार्थी की इतनी भीड़ उमड़ती है कि अगर वहां आप गुम हुए तो आपका मिलना असंभव सा ही हो जाता है लेकिन अगर हम आपको बताए की साल 2016 में कूंभ मेले में खोया शख्स साल 2021 के कुंभ मेले में मिल जाए तो आप इसे एक बॉलिवुड फिल्म से कम नहीं समझेंगे। आपको बता दें कि ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है जहां एक बुजुर्ग महिला जो साल 2016 के कुंभ मेले में खो गई थी उन्हें पुलिस ने 2021 के कुंभ मेले में ढूंढ निकाला है।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने केंद्र पर महाराष्ट्र के प्रति बेपरवाह रवैया अपनाने का आरोप लगाया

आपको बता दें कि साल 2016 में  उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर की निवासी कृष्णा देवी अकेले ही अर्धकुंभ स्नान के लिए हरिद्वार चली गई थी लेकिन जब कई दिनों तक वह वापस घर नहीं लौटी तो घरवालों ने कृष्णा देवी को लेकर गुमशुदगा की सूचना न्यूजपेपर पर छपवा दी। बता दें कि पांच सालों तक कृष्णा की कोई खबर नहीं मिली लेकिन साल 2021 के हरिद्वार कुंभ में पुलिस ने उन्हें खोज निकाला। एक खबर के मुताबिक, पुलिस ने कृष्णा देवी की वैरिफिकेशन के लिए डिटेल ऋषिकेश पुलिस को भेजी थी जिसमें महिला ने बताया कि वह पिछले पांच सालों से त्रिवेणी घाट पर ही रहकर अपना जीवन यापन कर रही है। घाट में महिला के मिलने के बाद पुलिस ने उनसे बात की और उनसे घरवालों के बारे में पता लगाया। 

 

5 सालों बाद हुई घरवालों से मुलाकात

कृष्णा देवी की सूचना उनके बड़े बेटे दिनेश्वर पाठक को दी जिसके बाद वह सभी परिवारवालों को लेकर ऋषिकेश पहुंचे। पुलिस ने मां को परिवारवालों को सौंप दिया और जब वह अपने घरवालों से मिली तो कृष्णा देवी की आंखें नम हो गई। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन इन पांच सालों में कृष्णा देवी ने कई धार्मिक स्थलों की यात्रा अकेले ही की और अब वह अपने परिवारवालों से मिलकर काफी खुश है। जानकारी के मुताबिक, अगर कोई कुंभ मेले में खो जाता है तो गुम हुए लोगों की जानाकारी खोया-पाया काउंटर पर दर्ज की जाती है जिसके बाद जांच टीम जांच करने में जुट जाती है। अबतक पुलिस ने 400 लापता लोगों को उनके परिवार से मिलवाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़