मिजोरम नागरिक समाज ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का फैसला लिया वापस

mizoram-civil-societies-walk-back-on-threat-to-boycott-ls-polls
[email protected] । Apr 4 2019 3:03PM

एनजीओ की समन्वय समिति ने ब्रू समुदाय के मतदाताओं के लिए मिजोरम-त्रिपुरा सीमा पर कान्हमुन गांव में अलग से मतदान केंद्र स्थापित करने के चुनाव आयोग के निर्णय के खिलाफ आठ अप्रैल तक अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया था।

आइजोल। मिजोरम में नागरिक समाज एवं छात्र संगठन की शीर्ष इकाइयों ने गुरुवार को एक आंतरिक बैठक के बाद लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय वापस ले लिया। राज्य की इकलौती लोकसभा सीट पर चुनाव और आइजोल पश्चिम- I विधानसभा सीट पर उप-चुनाव एक साथ 11 अप्रैल को होंगे। एनजीओ की समन्वय समिति ने ब्रू समुदाय के मतदाताओं के लिए मिजोरम-त्रिपुरा सीमा पर कान्हमुन गांव में अलग से मतदान केंद्र स्थापित करने के चुनाव आयोग के निर्णय के खिलाफ आठ अप्रैल तक अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया था।

इसे भी पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी ने कहा, मिजोरम की आखिरी उम्मीद है भाजपा

समिति द्वारा जारी बयान में कहा कि राज्य सरकार के इस वर्ष के अंत में अंतिम प्रत्यावर्तन प्रक्रिया शुरू कर ब्रू समुदाय संबंधी अव्यवस्था को समाप्त करने का वादा करने पर उन्होंने बहिष्कार का फैसला वापस लेने का निर्णय लिया है। समिति के सचिव लालमाचुहाना ने कहा कि निर्णय वापस ले लिया गया है क्योंकि संगठन लोगों के लिए परेशानी नहीं खड़ा करना चाहता।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़