मिजोरम में आठ महीने के बच्चे समेत दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि
राज्य में 4049 लोग ठीक हो चुके हैं। रविवार को 103 नमूनों की जांच के साथ अब तक 1,76,234 नमूनों की जांच की गयी है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में ठीक होने की दर 96.78 प्रतिशत और संक्रमण दर 2.40 प्रतिशत है।
आइजोल। मिजोरम में आठ महीने के एक बच्चे समेत दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4184 हो गयी है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि लांगतलाई जिले में रैपिड एंटीजन जांच से संक्रमण के दोनों मामलों की पुष्टि हुई। संक्रमित पायी गयी एक महिला लांगतलाई में एक अस्पताल में नर्स है। दोनों मरीजों में संक्रमण के लक्षण मिले। मिजोरम में 127 मरीजों का उपचार चल रहा है।
इसे भी पढ़ें: मिजोरम में कोरोना वायरस से अबतक 4,049 व्यक्ति संक्रमित, मृतकों की संख्या बढ़कर सात हुई
इसमें आइजोल जिले में 64, लांगतलाई में 11, सेरछिप में चार, कोलासिब में आठ, चम्फाई में चार, सैतुल में दो और हनाथियाल में तीन लोगों का उपचार चल रहा है। सिआहा, मामित और खावज्वाल जिले कोविड-19 से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में 4049 लोग ठीक हो चुके हैं। रविवार को 103 नमूनों की जांच के साथ अब तक 1,76,234 नमूनों की जांच की गयी है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में ठीक होने की दर 96.78 प्रतिशत और संक्रमण दर 2.40 प्रतिशत है।
अन्य न्यूज़