मिजोरम में कोरोना वायरस से अबतक 4,049 व्यक्ति संक्रमित, मृतकों की संख्या बढ़कर सात हुई

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 173 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 3,869 मरीज ठीक हो चुके हैं।
आइजोल। मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के नौ नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,049 हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों की पुष्टि रैपिड एंटीजन जांच से हुई है। पांच नए मामले आइजोल जिले में सामने आए हैं जबकि तीन लांगतलाई और एक लुंगलेई जिले के हैं। एक मरीज में कोविड-19 के लक्षण हैं, जबकि बाकी मरीजों में कोई लक्षण नहीं है।
इसे भी पढ़ें: देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 22065 नए मामले, 354 और लोगों की मौत
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 173 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 3,869 मरीज ठीक हो चुके हैं। मिजोरम में संक्रमण से अब तक सात लोग दम तोड़ चुके हैं। मिजोरम में अब तक 1,65,763 नमूनों की जांच हुई है। इनमें से सोमवार को 1,146 नमूनों की जांच हुई।
अन्य न्यूज़












