मिजोरम के राज्यपाल हरिबाबू कंभमपति ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात

Mizoram Governor Hari Babu Kambhampati

मिजोरम के राज्यपाल ने राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की है।राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, “मिजोरम के राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की।

नयी दिल्ली। मिजोरम के राज्यपाल हरिबाबू कंभमपति ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यहां राष्ट्रपति भवन में शनिवार को मुलाकात की। यह मुलाकात इस लिहाज से अहम मानी जा रही है कि सीमा पर विवाद के चलते पिछले सोमवार को मिजोरम पुलिस ने असम के अधिकारियों की टीम पर गोली चला दी थी, जिसमें असम पुलिस के पांच कर्मी और एक आम नागरिक की मौत हो गई थी तथा पुलिस अधीक्षक समेत 50 अन्य घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: सीमा विवाद पर बोले राहुल गांधी, दंगों को बीज की तरह बोने का परिणाम भयानक होगा

राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, “मिजोरम के राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़