मिजोरम के राज्यपाल हरिबाबू कंभमपति ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात

मिजोरम के राज्यपाल ने राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की है।राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, “मिजोरम के राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की।
नयी दिल्ली। मिजोरम के राज्यपाल हरिबाबू कंभमपति ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यहां राष्ट्रपति भवन में शनिवार को मुलाकात की। यह मुलाकात इस लिहाज से अहम मानी जा रही है कि सीमा पर विवाद के चलते पिछले सोमवार को मिजोरम पुलिस ने असम के अधिकारियों की टीम पर गोली चला दी थी, जिसमें असम पुलिस के पांच कर्मी और एक आम नागरिक की मौत हो गई थी तथा पुलिस अधीक्षक समेत 50 अन्य घायल हो गए थे।
इसे भी पढ़ें: सीमा विवाद पर बोले राहुल गांधी, दंगों को बीज की तरह बोने का परिणाम भयानक होगा
राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, “मिजोरम के राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की।
अन्य न्यूज़











