राजाभोज एयरपोर्ट में हुई मॉक ड्रिल, CISF और BDS ने आधे घंटे में किया बम डिफ्यूज

Rajabhoj airport bhopal
सुयश भट्ट । Dec 8 2021 3:30PM

CISF और BDS टीम के साथ जिला बल मोर्चा संभाल लेती है। करीब आधा घन्टे की मशक्कत के बाद BDS टीम बम खोजकर उसे डिफ्यूज कर देते ही है।

भोपाल। राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस सूचना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफ़री का माहौल बन गया है। CISF और BDS टीम के साथ जिला बल ने मोर्चा संभाल लिया है। 

 दरअसल ये कोई हकीकत नहीं है बल्कि सिर्फ एक मॉक ड्रिल है। आतंकवादी वारदात के समय किस तरह उनसे निपटा जाए। इसकी तैयारी के लिए जवान मॉक ड्रिल करते हैं। 

वहीं पुलिस को अनजान नंबर से राजाभोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की सूचना मिलती है। इसके बाद CISF और BDS टीम के साथ जिला बल मोर्चा संभाल लेती है। करीब आधा घन्टे की मशक्कत के बाद BDS टीम बम खोजकर उसे डिफ्यूज कर देते ही है।

आपको बता दें कि बुधवार को राजाभोज एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल किया गया। इसमें आतंकवादी हमला होने या बम से एयरपोर्ट को उड़ाने से किस तरह बचाया जा सकता है। मॉक ड्रिल में बिलकुल वास्तिक परिस्थिति कू तरह ही महौल तैयार किया जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़