प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुकुल रॉय से फोन पर उनकी बीमार पत्नी का हालचाल पूछा

Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय को फोन करके उनकी बीमार पत्नी का हालचाल पूछा। रॉय की पत्नी कृष्ण कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

कोलकाता, तीन जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय को फोन करके उनकी बीमार पत्नी का हालचाल पूछा। रॉय की पत्नी कृष्ण कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। रॉय के पुत्र सुभ्रांग्शु ने पीटीआई/को बताया, ‘‘प्रधानमंत्री ने सुबह साढ़े दस बजे फोन पर मेरे पिताजी से बात की और मां का हालचाल पूछा।’’ तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने बुधवार की शाम अस्पताल जाकर रॉय की पत्नी का हालचाल लिया।

इसे भी पढ़ें: उच्चतम न्यायालय ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने के फैसले पर प्रसन्नता जाहिर की

वहीं पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप भी अस्पताल पहुंचे। बनर्जी जब अस्पताल पहुंचे थे तो सुभ्रांग्शू भी वहां मौजूद थे। रॉय अपने घर में कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं। राजनीति के क्षेत्र में रॉय के अगले कदम को लेकर लगायी जा रही अटकलों के बीच बनर्जी अस्पताल पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने शादी की सालगिरह पर शेयर की पुरानी तस्वीरें, शुभकामनाओं के लिए फैंस को कहा शुक्रिया

महत्वपूर्ण बात यह है कि पिता के साथ भाजपा में शामिल हुए सुभ्रांग्शू ने हाल ही में ट्वीट किया था कि जनादेश पाकर सत्ता में आयी सरकार की आलोचना करने से पहले लोगों को आत्मावलोकन करना चाहिए। ऐसा माना जा रहा है कि यह पोस्ट भाजपा पर निशाना था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़