तीनों MCD के विलय वाले बिल पर मोदी कैबिनेट की मुहर, केजरीवाल सरकार ने दिया ऐसा रिएक्शन

तीनों एमसीडी के विलय वाले बिल पर मोदी कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है। केंद्र सरकार चल रहे बजट सत्र 2022 के दौरान संसद में बिल पेश कर सकती है।
कैबिनेट ने 'दिल्ली नगर निगम संशोधन अधिनियम 2022' को मंजूरी दी। संशोधन अधिनियम मौजूदा तीन निगमों को मिलाकर दिल्ली के एक नगर निगम का प्रावधान करता है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को एक बैठक की और दिल्ली में तीन नगर निगमों के एकीकरण के लिए संसद में एक विधेयक पेश करने को मंजूरी दी। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार चल रहे बजट सत्र 2022 के दौरान संसद में बिल पेश कर सकती है। एकीकृत नगर निगम पूरी तरह से सम्पन्न निकाय होगा और इसमें वित्तीय संसाधनों का सम विभाजन होगा जिससे तीन नगर निगमों के कामकाज को लेकर व्यय एवं खर्च की देनदारियां कम होंगी तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नगर निकाय की सेवाएं बेहतर होंगी।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली से दोहा जा रही फ्लाइट हुई खराब, कराची में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
अप्रैल में होने वाले निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा करने के लिए राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले केंद्र ने 9 मार्च को राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव को एक संचार के जरिए एमसीडी के तीनों ईकाईयों के विलय के विचार से अवगत कराया था। मार्च में ही एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान होना था लेकिन इसी वजह से अबतक ऐलान नहीं हुआ।
इसे भी पढ़ें: पूरे दो साल बाद देश में सबसे कम आये कोरोना वायरस के मामले, 24 घंटे में 1,761 नए केस
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ये खबर अभी आई है कि कैबिनेट ने एकीकरण का प्रस्ताव पारित किया है लेकिन उस एकीकरण के लिए जो बिल सरकार तैयार कर रही है एक बार वो सब सामने आ जाए तो उसका अध्ययन करके उसके आधार पर पार्टी आगे निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि बिल के सभी पहलू सामने नहीं आए हैं, इसलिए एमसीडी के एकीकरण के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इस एकीकरण के लिए बीजेपी के पास 7 साल थे, लेकिन उन्होंने जिस तरह से चुनाव स्थगित किए हैं, वह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है...हमें बिल से कोई दिक्कत नहीं है।
Not all aspects of the bill have come forth, so saying anything regarding the unification of MCD would be haste. BJP had 7 years for this unification, but the way they have postponed the polls is not good for democracy...we don't have a problem with bill: Delhi Minister Gopal Rai https://t.co/aMpsofpWcd pic.twitter.com/k41Qb30iCJ
— ANI (@ANI) March 22, 2022
अन्य न्यूज़












