मोदी ने सिलवासा में Namo Medical Institute राष्ट्र को समर्पित किया

Modi
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने अस्पताल परिसर का दौरा किया और सुविधाओं का मुआयना भी किया। यह केंद्र शासित प्रदेश का पहला चिकित्सा महाविद्यालय है। प्रधानमंत्री ने अस्पताल के निर्माण कार्य से संबद्ध श्रमिकों से संवाद भी किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहा नमो चिकित्सा शिक्षा और शोध संस्थान को राष्‍ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2019 में इसका शिलान्यास किया था। चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने अस्पताल परिसर का दौरा किया और सुविधाओं का मुआयना भी किया। यह केंद्र शासित प्रदेश का पहला चिकित्सा महाविद्यालय है। प्रधानमंत्री ने अस्पताल के निर्माण कार्य से संबद्ध श्रमिकों से संवाद भी किया।

केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नागर हवेली, दमन एवं दीव की राजधानी में 203 करोड़ रुपये की लागत से बने इस अत्याधुनिक चिकित्सा महाविद्यालय में नवीनतम अनुसंधान केंद्र, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं से सुसज्जित चौबीसों घंटे केंद्रीय पुस्तकालय, विशेष चिकित्सा कर्मचारी, चिकित्सा प्रयोगशालाएं, स्मार्ट लेक्चर हॉल, अनुसंधान प्रयोगशालाएं, शरीर रचना संग्रहालय, क्लब हाउस और खेल सुविधाएं शामिल हैं। इसमें छात्रों और संकाय सदस्यों के लिए आवासीय परिसर की सुविधा भी मुहैया कराई गई है।

प्रधानमंत्री सिलवासा के सायली मैदान में 4850 करोड़ रुपये से अधिक की 96 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। इन परियोजनाओं में दादरा और नगर हवेली जिले के मोरखल, खेरडी, सिंदोनी और मसाट के सरकारी स्कूल शामिल हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री दमन में देवका सीफ्रंट राष्ट्र को समर्पित करेंगे। लगभग 165 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 5.45 किलोमीटर का यह सीफ्रंट बनाया गया है। वह दमन में एक रोड शो भी करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़