मोदी ने भारत में बने सामानों के इस्तेमाल की अपील नहीं की

वरिष्ठ अधिकारियों ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से दीपावली के दौरान केवल भारत में बने पटाखों, सजावट की चीजों और मिठाइयों के इस्तेमाल की कोई अपील नहीं की है और इस संबंध में मिल रहे संदेशों को ‘‘अप्रमाणित’’ बताया। गौरतलब है कि कुछ व्यवसायिक प्रतिष्ठान इस संबंध में मोदी की एक ‘‘कथित’’ चिट्ठी दिखा रहे हैं। अधिकारियों ने इस आलोक में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने इस तरह की कोई अपील नहीं की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की तस्वीरों या उनके हस्ताक्षर के साथ दिखायी जा रही इस तरह की कोई भी चिट्ठी या अपील विश्वसनीय नहीं है।’’ कुछ समय पहले प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा था, ‘‘सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के ‘हस्ताक्षर’ के साथ कुछ अपील देखे जा रहे हैं। इस तरह के दस्तावेज प्रमाणित नहीं हैं।’’ अधिकारियों ने कहा कि मोदी भारतीय उत्पादों के बड़े समर्थक रहे हैं और अकसर कई मौकों पर खादी के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया है लेकिन ‘‘उन्होंने दीपावली पर्व के मौके से संबंधित कोई विशेष अपील नहीं की है।’’
प्रधानमंत्री के ‘‘कथित’’ संदेश ने पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को भी गुमराह कर दिया और उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर उसे साझा किया। हालांकि बाद में उन्होंने इस पर ‘‘खेद’’ जताया। किरण ने बाद में ट्विटर पर साफ किया, ‘‘मुझे सूचित किया गया कि यह हमारे प्रधानमंत्री का संदेश नहीं है। मुझे पोस्ट पर अफसोस है। हालांकि व्यक्तिगत रूप से मैं अपने देश में बने उत्पादों को तरजीह देती हूं। मुझे भारतीय होने पर गर्व है।’’
अन्य न्यूज़