पूरे हो रहे हैं मोदी सरकार के 9 साल, नया संसद भवन बनकर तैयार, जानें कब हो सकता है उद्घाटन

Modi government
ANI
अभिनय आकाश । May 16 2023 5:40PM

नए संसद भवन का उद्घाटन महीने के अंत तक किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये वो वक्त है जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सत्ता में नौ साल पूरे हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल्द ही नए संसद भवन का उद्घाटन करने की संभावना है। नया संसद भवन दिल्ली में लुटियंस जोन्स में है। इसका निर्माण सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के हिस्से के रूप में किया गया है। नए संसद भवन का उद्घाटन महीने के अंत तक किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये वो वक्त है जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सत्ता में नौ साल पूरे हो रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने ध्यान नहीं दिया तो कर्नाटक की तरह मध्य प्रदेश की सत्ता भी उसके हाथ से फिसल सकती है

एक महीने पहले, प्रधानमंत्री मोदी भवन के औचक दौरे पर गए थे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ मोदी ने परिसर में एक घंटे से अधिक समय बिताया और विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद के दोनों सदनों में आने वाले संकायों का अवलोकन किया और निर्माण श्रमिकों और अधिकारियों के साथ बातचीत की। पीएम ने 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। सितंबर 2021 में उन्होंने नए परिसर के स्थल का दौरा किया और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से बातचीत की।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ‘रोजगार मेले’ के तहत 71,000 कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे, कहा- कहा कि सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाया

शिलान्यास के दौरान मोदी ने कहा कि सालों से नए संसद भवन की जरूरत महसूस की जा रही थी। 21वीं सदी के भारत को एक नए संसद परिसर की जरूरत है। पुरानी इमारत ने देश की जरूरतों को पूरा किया, नया संसद भवन देश की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। नया संसद भवन परिसर 64,500 वर्ग मीटर है और यह 20,000 करोड़ रुपये की सेंट्रल विस्टा परियोजना का एक हिस्सा है। संसद भवन परियोजना की लागत 971 करोड़ रुपये आंकी गई है। इमारत भूकंप प्रतिरोधी होगी और इसमें प्रत्यक्ष रूप से 2,000 कर्मचारी और अप्रत्यक्ष रूप से 9,000 कर्मचारी शामिल होंगे। नए संसद भवन में लगभग 1,200 सांसदों के आवास की क्षमता होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़