पूर्वोत्तर के सुदूरतम इलाकों में पहुंच रही है मोदी सरकार: जितेंद्र सिंह

जितेंद्र सिंह

केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार के सत्ता संभालने के शीघ्र बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि पूर्वोत्तर क्षेत्र को देश के और विकसित क्षेत्रों के बराबर लाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि मोदी सरकार पूर्वोत्तर के सुदूरतम इलाकों में पहुंच रही है और इस क्षेत्र की आकांक्षाओं को पूरा करने का यथासंभव प्रयास कर रही है। सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मिजोरम में एक विशाल फुड पार्क का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले छह सालों में पूर्वोत्तर क्षेत्र को शीर्ष प्राथमिकता दी है। केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार के सत्ता संभालने के शीघ्र बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि पूर्वोत्तर क्षेत्र को देश के और विकसित क्षेत्रों के बराबर लाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूर्वोत्तर के सुदूरतम इलाकों में पहुंच रही है और इस क्षेत्र की आकांक्षाओं को पूरा करने का यथासंभव प्रयास कर रही है। सिंह ने कहा, ‘‘ पूर्वोत्तर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मोदी सरकार की मंशा, प्रतिबद्धता और निष्ठा बिल्कुल स्पष्ट है तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय उसी जिम्मेदारी और एजेंडा को लेकर चल रहा है।’’ उन्होंने कहा कि बाकी भारत को पूर्वोत्तर के करीब लाने की जरूरत है क्योंकि ‘‘इन छोटे छोटे राज्यों के पास अपने समृद्ध और विविध सांस्कृतिक अनुभवों से सिखाने के लिए काफी कुछ हैं।’’ जोरम विशाल फुड पार्क के उद्घाटन की प्रशंसा करते हुए मंत्री ने कहा कि इससे बिचौलिये खत्म होंगे तथा क्षेत्र के किसानों की आय दोगुणी करने में मदद मिलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़