मोदी सरकार के न्यू इंडिया की नई तस्वीर, बदलेंगे संसद, राजपथ और सचिवालय जैसे सत्ता के प्रतीक

modi-government-s-new-picture-of-new-india-will-change-the-symbols-of-power-like-parliament-rajpath-and-secretariat
अभिनय आकाश । Sep 14 2019 3:51PM

सरकार न सिर्फ संसद भवन बल्कि पूरे सेंट्रल विस्टा को नया रूप देने की तैयारी में है। ऐडविन लुटियंस द्वारा डिजाइन किए गए राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट और उसके आसपास के करीब 4 किमी के दायरे में मौजूद इमारतों को लेकर नया प्लान तैयार किया जा रहा है। राजपथ, संसद भवन और सचिवालय सब कुछ सरकार रीडिवेलप करने जा रही है। सेंट्रल विस्टा के मास्टर प्लान में नए भारत के मूल्य और आकांक्षाओं की झलक दिखेगी।

संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और राजपथ देश की ऐतिहासिक धरोहर है लेकिन इसके दरवाजे, दीवार, हर मेहराब, हर मीनार के साथ गुलामी का इतिहास जुड़ा है। राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक जाने वाली सड़क को वैसे तो पूरा देश राजपथ के नाम से जानता है। इसी सड़क पर हर साल देश अपने गणतंत्र की शक्ति और साहस का प्रदर्शन परेड के आयोजन के माध्यम से करता है। आज़ादी से पहले इस मार्ग को किंग्स वे कहा जाता था, जिसका अर्थ है- राजा के गुज़रने का रास्ता। आज़ादी के बाद इसका नाम राजपथ कर दिया गया यानी इसके नाम का सिर्फ हिंदी अनुवाद किया गया। इसके पीछे की औपनिवेशिक सोच नहीं बदली गई। भारत से ब्रिटिश राज चला गया लेकिन राजपथ नहीं गया। लेकिन अब दिल्ली की इस पहचान को बदलने की तैयारी में है मोदी सरकार। शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने औद्योगिक संगठन फिक्की के एक कार्यक्रम में बताया कि अगले चार साल में यानी कि वर्ष 2024 तक देश के पास संसद का नया भवन होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि वर्ष 1911 से 1927 के दौरान बनने वाले भवनों का पुनर्निर्माण किया जाए। इनमें संसद भवन के साथ नॉर्थ ब्लाक, साउथ ब्लाक, राष्ट्रपति भवन भी शामिल हैं। नए भारत की नई तस्वीर और राजपथ, संसद और सचिवालय में बदलाव का क्या है मोदी सरकार का नया प्लान आइए जानते हैं। 

सरकार न सिर्फ संसद भवन बल्कि पूरे सेंट्रल विस्टा को नया रूप देने की तैयारी में है। ऐडविन लुटियंस द्वारा डिजाइन किए गए राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट और उसके आसपास के करीब 4 किमी के दायरे में मौजूद इमारतों को लेकर नया प्लान तैयार किया जा रहा है। राजपथ, संसद भवन और सचिवालय सब कुछ सरकार रीडिवेलप करने जा रही है। सेंट्रल विस्टा के मास्टर प्लान में नए भारत के मूल्य और आकांक्षाओं की झलक दिखेगी। 

इसे भी पढ़ें: संसद भवन, सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास का काम अगले साल शुरू हो सकता है: पुरी

क्या है सेंट्रल विस्टा जोन

विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक के हरियाली क्षेत्र को सेंट्रल विस्टा कहते हैं। पहले यह क्षेत्र एनडीएमसी के अधीन था। करीब दस साल पहले इसे केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया गया। राजपथ के आसपास की 44 महत्वपूर्ण इमारतें इसी सेंट्रल विस्टा जोन में आती हैं, जिसमें संसद भवन के अलावा साउथ ब्लाक और नार्थ ब्वाक भी शामिल हैं। इन्हीं में भारत सरकार के मंत्रालय और दूसरे महत्वपूर्ण दफ्तर हैं। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री यहीं बैठते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: नए संसद भवन में मनेगी आज़ादी की 75वीं सालगिरह

कैसे होगा काम

इस काम के लिए आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से प्रस्ताव मांगे हैं। इस योजना के तहत केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने एक आरएफपी यानी रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल तैयार किया है। वर्ष 2020 में इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा। जुलाई 2022 तक संसद भवन के बाहरी ढांचे को छुए बिना इमारत को नए रंग-रूप में लाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: UP में ना राहुल की दिलचस्पी है, ना सोनिया की, अकेले क्या कर पाएंगी प्रियंका ?

यह है उद्देश्य

4 वर्ग किमी के सेंट्रल विस्टा जोन को री-प्लान करना। नया मास्टर प्लान खींचना जिसमें नए भारत के मूल्य और आकांक्षाओं की अभिव्यक्ति हो सके।

मास्टर प्लान में नए कॉन्सेप्ट, डिजाइन के साथ ही मौजूदा ढांचे को ध्वस्त करना भी शामिल है।

नई इमारतें बनाना, जो 150 से 200 साल की विरासत बने।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार महिलाओं को सशक्त करने के लिए कटिबद्ध है : स्मृति ईरानी

नया सचिवालय

वर्तमान सचिवालय 47 इमारतों में फैला है और लगभग 70,000 कर्मचारी वहां काम करते हैं। सरकार ने पहले लुटियंस बंगले के ज़ोन में लगभग 10 एकड़ में फैले एक बड़े नए सचिवालय के निर्माण की योजना तैयार की थी लेकिन बाद में यह टल गया था। योजना को पुनर्जीवित और विस्तारित किया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि योजना यह देखते हुए उचित लगता है क्योंकि सरकार निजी संपत्तियों में सरकारी कार्यालयों के किराए के रूप में सालाना लगभग 1,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। कॉमन सेंट्रल सेक्रेट्रिएट बनाने का काम मार्च 2024 तक पूरा किया जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़