मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे, BJP नेताओं का दावा, PM के नेतृत्व में हुआ चौतरफा विकास

saini
ANI
अंकित सिंह । Jun 10 2025 1:06PM

सैनी ने दावा किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया है। आज भारत आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर नीति निर्माता बन चुका है।

केंद्र में मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस दौरान देश में चौतरफा विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले 500 वर्षों से देश अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण की प्रतीक्षा कर रहा था। उन्होंने दावा किया कि 500 वर्षों के इंतजार के बाद इन 11 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान राम का भव्य और दिव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है।

इसे भी पढ़ें: भारत लौटे सर्वदलीय शिष्टमंडलों से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, डिनर के दौरान होगी खास चर्चा

सैनी ने दावा किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया है। आज भारत आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर नीति निर्माता बन चुका है। त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने कहा कि हम वाकई भाग्यशाली हैं कि हमें नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है। यह वास्तव में भारत के लिए एक स्वर्णिम युग है। जिस तरह से वे देश को आगे बढ़ा रहे हैं, प्रभावशाली योजनाएं पेश कर रहे हैं और गरीबों का उत्थान कर रहे हैं, वह सराहनीय है। उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। 

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांतों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता प्रेरणादायक है। जो बात उन्हें सबसे अलग बनाती है, वह है पूर्वोत्तर पर उनका ध्यान - इससे पहले किसी भी नेता ने इस क्षेत्र पर इतना ध्यान नहीं दिया। पीएम मोदी का मानना ​​है कि पूर्वोत्तर के विकास के बिना भारत प्रगति नहीं कर सकता और उनके इस विजन को स्वर्ण अक्षरों में याद किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्यारह वर्ष, विकसित व समृद्धशाली बनने की ओर अग्रसर नया भारत

भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि सुशासन के 11 वर्ष गरीबों के कल्याण, कृषि के कल्याण और महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहे। भाजपा कार्यकर्ता प्रसन्न मन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं... हमारे देश के लोकतांत्रिक इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश के कल्याण के लिए काम किया है... हम उनके सशक्त नेतृत्व के जारी रहने की प्रार्थना करते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़